भीलवाड़ा के बाद अब जयपुर का रामगंज इलाका डर रहा है। पूरे प्रदेश में बुधवार काे 16 नए राेगी मिले। इनमें से 13 ताे अकेले इस इलाके में मिले, जबकि दाे नए राेगी जाेधपुर में मिले। अब प्रदेश में कुल 109 मरीज हाे गए हैं। चिंताजनक बात यह है कि जयपुर में कुल 34 राेगी हैं। इनमें अकेले रामगंज इलाके में मिले 26 राेगी हैं। यानी शहर के जितने राेगी हैं, उनसे तीन गुना ज्यादा अकेले इसी इलाके में मिले हैं। हैरानी वाली बात यह भी है कि इस इलाके में मात्र दो दिन में ही पाॅजीटिव 26 हो गए। इस बीच, चारदीवारी क्षेत्र में कर्फ्यू जारी रहा।
जाेधपुर में कुल 26 मरीज
जाेधपुर में मसूरिया इलाके के 65 वर्षीय एक वृद्ध के अलावा ईरान से लाए गए यात्रियाें में शामिल 61 वर्षीय महिला पाॅजिटिव मिली है। जाेधपुर में कुल 26 मरीज हैं। इनमें 18 वे हैं, जिन्हें ईरान से लाकर रखा गया है, जबकि 8 शहर के निवासी हैं। इनके अलावा पाली का एक नागरिक भी यहां भर्ती है। अलवर जिला निवासी एक युवक जयपुर के बर्न वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मिला है।
चिंताजनक : जाेधपुर में बुजुर्ग के राेगी बनने के साॅर्स का पता नहीं
जाेधपुर के मसूरिया इलाके में काेराेना से पीड़ित मिले 65 वर्षीय वृद्ध न तो विदेश से आए हैं, न ही उनके घर में कोई पॅाजीटिव है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि किसके संपर्क में आने से उनको संक्रमण हो गया। कलेक्टर ने मसूरिया इलाके काे हाई रिस्क जोन घोषित कर आवाजाही रोक दी है। उधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अब तक पाए गए 108 पाॅजीटिव केस के संपर्क में आने वाले 2 हजार लोगों की पहचान कर ट्रेसिंग और आइसोलेशन का काम चल रहा है।
राहत : भीलवाड़ा में लगातार दूसरे दिन किसी का सैंपल कोरोना पाॅजिटिव नहीं
भीलवाड़ा जिले से राहत की खबर है। यहां 333 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रही काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या पिछले दाे दिन से रुक गई है। पिछले दाे दिनाें से जिले से एक भी व्यक्ति की सैंपल रिपाेर्ट पाॅजिटिव नहीं आई। जिले में अब तक 26 मरीज पाॅजिटिव आए थे। इनमें से दाे कोरोना पाॅजिटिव मरीजाें की माैत हाे गई। बाकी रहे 24 में से 13 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव से निगेटिव आ चुकी हैं। अब 11 मरीज ही कोरोना पाॅजिटिव बचे हैं। इनमें से सात भीलवाड़ा के आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती हैं जबकि चार जयपुर एसएमएस हाॅस्पिटल के आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती हैं। अब जाे 11 पाॅजिटिव मरीज बचे हैं उनकी तबीयत में भी लगातार सुधार हाे रहा है।