रेवेन्यू टारगेट पूरा करने को परिवहन अफसरों की सरकारी लूट, हर वाहन का चालान करने के निर्देश

नाेटबंदी के बाद आई आर्थिक मंदी से ट्रांसपाेर्टर, बस ऑपरेटर्स सहित कॉमर्शियल वाहन मालिक अभी तक उभरे नहीं। इसी बीच रेवन्यू टारगेट पूरा करने के लिए परिवहन अफसरों की ओर दिए सरकारी लूट के निर्देश ने ट्रांसपोर्टरों की कमर ताेड दी है। अफसरों ने टारगेट पूरा करने के लिए प्रदेश के आरटीओ उड़न दस्ताें काे हर कामर्शियल वाहन से चालान के जरिए बिना आफेंस 2 से 5 हजार रुपए राशि वसूलने के मौखिक निर्देश दिए हैं। ये निर्देश कुछ दिन पहले मुख्यालय में हुई वीसी में दिए। अब निर्देशों की पालना के लिए आरटीओ उड़न दस्ताें पर वाट्स अप ग्रुप पर मुख्यालय के अफसर दबाव बना रहे हैं। इस ग्रुप में प्रदेश के आरटीओ, डीटीओ सहित 250 उड़न दस्ताें के इंस्पेक्टर जुड़ें हुए हैं।


हर वाहन के हाे रहे हैं 3 चालान 


रेवन्यू टारगेट के दबाव में महीने में हर वाहन का एक नहीं कई चालान हाे रहे हैं। यहां तक कई वाहनों के ताे 15 दिन में तीन बार चालान हाे चुके हैं। पहले शाहंजापुर फिर रतनपुर और बाद पाली में हुआ है।


पहले हर दिन 80, अब दिए 400 चालान का टारगेट 
आरटीओ इंस्पेक्टरों काे पहले ताे रेवन्यू टारगेट पूरा करने के लिए परिवहन अफसरों ने हर दिन 80 चालान और 1 लाख रुपए जुर्माना लाने का टारगेट दिया गया। अब मार्च के माह में यह टारगेट बढ़ाकर 8 लाख रेवन्यू और हर दिन 400 चालान करने के निर्देश दिए हैं। यह स्थिति ताे तब है जबकि आरटीओ इंस्पेक्टर हर तीन मिनिट में एक चालान बना रहे थे, अब उन्हें 8 घंटे में हर मिनिट में एक चालान बनाना पड़ रहा है। वाहन काे राेकना, दस्तावेजों सहित ओवरहाइट और ओवरलाेड की जांच करके चालान करना शामिल है।


हर चैक पाेस्ट पर अलग-अलग चालान 


अफसराें  के निर्देश की पालान में हर बार्डर पर वाहन मालिकों से बिना आफेंस के चालान के रूप में अलग-अलग राशि वसूली जा रही है। शाहंजापुर, धाैलपुर, निम्बाहेड़ा 2 हजार, रतनपुर-मंडार, भरतपुर, मावल बार्डर पर 5 हजार का बिना कारण बताए वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। यहां से हर दिन कराेड़ रुपए की सरकारी लूट हाे रही है। 


इन केसों से समझिए



केस 1- वाहन संख्या आरजे 27जीडी 1100 दिल्ली से जयपुर आ रहा था। पूरे दस्तावेज और अंडरलोड हाेने के बाद भी शाहंजापुर चैक पाेस्ट पर 2 हजार का चालान कर दिया। चालान संख्या 400605 है। चालान 29 फरवरी काे किया गया। 


केस 2- वाहन संख्या जीजे 01 एचटी 5444 रतनपुर चैक पाेस्ट से प्रदेश में आ रही थी। चैक पाेस्ट पर बिना कारण बताए मुख्यालय के अफसराें के निर्देश के तहत 2 हजार रुपए की रसीद काट दी। चालान संख्या 3212760 है।


Popular posts
गेस्ट हाउस में पांच चाइनीज पर्यटकों के रहने की सूचना से हड़कंप, अब 14 दिन होम आईसोलेशन में रहेंगे
कोई ट्रेवल हिस्ट्रीनहीं, फिर भी 65 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने से मचा हड़कंप , ईरान से लाई गई एक भारतीय महिला भी पॉजिटिव
47 हजार 205 मौतें: ब्रिटेन में 24 घंटे में 563 लोगों की जान गई; डब्ल्यूएचओ ने कहा- जल्द ही दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा 50 हजार होगा
Image
वीडियो कॉलिंग और मोबाइल नंबर से मरीजाें को मिलेगी कंसल्टेंसी; यूटीबी आधार पर डॉक्टर, नर्सेज और लैब टेक्नीशियन की भर्ती